रांची: यास तूफान का असर राजधानी रांची में बुधवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है।
तूफान के वजह से लगातार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
बारिश के साथ हवा की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ गई है।शहर के अलग-अलग जगहों पर जलजमाव भी हो गया है।
इस कारण विभिन्न मोहल्लों में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश और तेज हवा से कई जगह पेड़ गिरने की सूचना है।
धुर्वा स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के पास एक पेड़ गिर गया जिससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ।
बाद में एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर पेड़ की डालियों को काटकर वहां से हटाया।
साथ ही कई जगह बिजली के तार टूटने से बिजली की समस्या भी बरकरार रही।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह और बारिश की वजह से सड़के सुनसान रही।
तूफान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखा। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रखंडों से पल-पल की जानकारी ली जा रही थी।
खबर लिखे जाने तक कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।