रामेश्वर उरांव और धीरज साहू ने की गुलाम नबी आजाद से मुलाक़ात

Digital News
2 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने गुरुवार को नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता व कोविड-19 टास्क फोर्स कमेटी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की।

उरांव ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सरकार की ओर से चलाये गये राहत एवं सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से गुलाम नबी आजाद को जानकारी दी।

कोरोना काल में झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने और सभी गरीबों एवं जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और अनाज उपलब्ध कराने को लेकर उठाये गये कदम की गुलाम नबी आजाद ने सराहना की।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में तमाम अफरा-तफरी के बीच झारखंड सरकार का प्रयास काफी सराहनीय रहा है। काफी अच्छे तरीके से स्थिति में निपटने की कोशिश की।

हालांकि इस संक्रमण में कई अपने लोगों को भी खोना पड़ा, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी जिस तरह से झारखंड में पार्टी कार्यकर्त्ता लोगों की सेवा में जुटे रहे, उसकी देशभर में चर्चा हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुलाम नबी आजाद को उरांव की ओर से बताया गया है कि कोरोना लहर के दौरान विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं-कार्यकर्त्ताओं की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, अनाज, साबुन, अन्य खाद्य सामग्री, ऑक्सीमीटर, दवाईयां व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया।

उरांव ने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा भी लोगों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श, अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने, होम आइसोलेशन में अस्पताल शिफ्ट करने सहित अन्य तरह से मदद उपलब्ध कराया गया।

Share This Article