रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को जिले में अवैध खनन मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही जिले में ईंट भट्ठा, क्रशर, बालू उठाव, पत्थर खदान एवं लीज खनन क्षेत्र की जांच करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित ईंट भट्ठों के आसपास प्रदूषण इत्यादि की जांच के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पूरी सख्ती बरतें।
उन्होंने ओरमांझी और नगड़ी प्रखंड में मिट्टी, मोरम और पत्थर के अवैध खनन की भी समीक्षा की।
अवैध खनन को रोकने के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि मजिस्ट्रेट और सीओ की उपस्थिति में कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि एनजीटी के आदेशानुसार मानसून की शुरुआत के साथ जिला में बालू का उठाव नहीं होगा।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को 10 जून से 15 अक्टूबर तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध खनन हो रहा है वहां औचक निरीक्षण करें।खास कर बुण्डू इलाके में विशेष ध्यान दें।
उपायुक्त ने एनजीटी के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।