रांची: आपदा प्रबंधन और मीडिया विषय पर उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। कोरोना संकट के दौरान मीडियाकर्मियों के सहयोग की उपायुक्त ने प्रशंसा कर।
बुधवार को सभागार में आयोजित सेमिनार में सबसे पहले आपदा प्रबंधन पर मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ प्रभात शंकर ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।
मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी कोरोना संकट के दौरान अपने अनुभव साझा किए और और आपदा प्रबंधन पर प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के लिए सुझाव भी दिये।
इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मीडिया की भूमिका सराहनीय रही।
संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया का रुख सकारात्मक रहा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जिला प्रशासन को मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय और प्रयास से कोरोना काल में रांची वासियों को और जागरूक किया जायेगा ताकि कोरोना को पूरी तरह से मात दिया जा सके।
इस मौके पर अपर समाहर्ता राजेश बरवार भी उपस्थित थे।