रांची: डोरंडा थाना पुलिस ने पशु तस्करी मामले में फरार चल रहे शादिक उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया है।
आरोपित को शनिवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपित मणी टोला का रहने वाला है।
इस संबंध में डोरंडा थानेदार ने बताया कि पुलिस ने 23 मार्च को डोरंडा से पशु तस्करी का वाहन पकड़ा था। उसमें शादिक आरोपित था।