रांची: रांची जिला के ग्रामीण इलाकों में व्यापक तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एंटीजेन टेस्ट अभियान लागातार चलाया जा रहा है।
कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है।
जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है।
इसी क्रम में शनिवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में 130522 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई और इनमें 3341 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया।
कुल 17 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए साथ ही 17 लोग होम आइसोलेशन में है।