रांची मॉब लिंचिंग मामला : पीड़ित परिवार ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी के अनगड़ा स्थित सिरका गांव में बीते शनिवार को हुई मॉब लिंचिंग की घटना तूल पकड़ रही है।

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में मृतक के परिजनों ने मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मृतक की पत्नी तब्बसुम ने कहा कि चोरी के आरोप में लोगों ने उनके पति मोबारक खान (26) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इस घटना में शामिल लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये, जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं उन पर कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ लोग पकड़ गये हैं। अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। इधर, विपक्षी दल के विधायकों ने कहा कि बीते 10 दिनों में दो मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं। विधायक इरफान अंसारी दोनों परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाने लाते।

उल्लेखनीय है कि बीते आठ मार्च को रांची के कोतवाली थाने में भी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।

Share This Article