खुद को माइनिंग ऑफिसर बता वसूल रहे थे पैसे, रांची पुलिस ने हथियार सहित 14 को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची पुलिस ने बुधवार को नामकुम से 14 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये ये 14 लोग माइनिंग ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे।

 पुलिस ने उनके पास से चार पिस्टल और 75 गोलियां बरामद की हैं।

 बरामद किये गये सभी हथियारों का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी दो बोलेरो में सवार होकर नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सिदरोल पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां वे लोग बालू लदे ट्रक को रोककर ड्राइवर को हथियार दिखाकर चेकिंग कर रहे थे और पैसे वसूल रहे थे।

पैसे नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी।

इसी दौरान एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को इसकी सूचना मिली।

इसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में मुख्यालय वन डीएसपी नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया।

Share This Article