रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
उसका नाम खुर्शीद अख्तर बताया गया है। वह रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी का रहने वाला है।
इसके पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसके खिलाफ पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में राहुल कुमार दसौधी, पिंटू कुमार, लालदेव रौतिया, लालबाबू राय, बसंती देवी और अमित कुमार दास शामिल रहे।