रांची पुलिस ने डायन बिसाही के आरोप में हुई हत्या मामले में किया तीन को गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: लापुंग थाना पुलिस ने डायन बिसाही में हुई हत्याकांड मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में संदीप बाड़ा, पतरा उरांव और गेन्दरा बाड़ा शामिल हैं।

इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को कांफ्रेंस में बताया कि 27 मार्च की रात संदीप बाड़ा ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्थर से कूच कर सुको उराइन (55) की हत्या कर दी थी।

28 मार्च को इस संबंध में डायन हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बेड़ो रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के आरोपी संदीप बाड़ा को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी के बारे में बताया उन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने हत्या में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

Share This Article