रांची: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद अमन उर्फ सुल्तान, मोहम्मद चांद और मोहम्मद वसीम शामिल है।
इनके पास से एक नाइन एम एम का देशी पिस्टल, एक गोली, चाकू, एक उस्तरा और एक हीरो हौंडा स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है।
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगलामुखी मंदिर के पीछे कुछ अपराधी एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए बगलामुखी मंदिर के पीछे गली में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद चांद का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अंशु कुमार उपाध्याय, श्यामल कुंभकार, राज कुमार मेहता, मुनाजिर हसन सहित सशस्त्र बल शामिल थे।