रांची: नामकुम थाना पुलिस ने 100 किलो डोडा(नशीला पदार्थ) के साथ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा का झारखंड का मूल्य तीन लाख और पंजाब का मूल्य छह लाख बताया गया है।
गिरफ्तार तस्करों में रामानंद दास और सोमा मुंडा शामिल हैं।
इनके पास से एक टाटा मैजिक (जेएच 01एपी6009), एक एक ग्लैमर बाइक (जेएच 05एएक्स 8524) और 100 किलो डोडा बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम के बंदुआ के पास एक लाल रंग का टाटा मैजिक गाड़ी से डोडा की तस्करी की जा रही है। गाड़ी नामकुम की ओर जा रही है।
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार के नेतृत्व में बंदुआ गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरु की गयी।
वाहन चेकिंग के दौरान आटा मैजिक गाड़ी का चालक गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर भागने लगा।
इसी क्रम में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर वाहन चालक और तस्कर को पकड़ लिया।
इनके खिलाफ नामकुम थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।