रांची: मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने कुरियर कंपनी में हुई लूटपाट का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों लातेहार जिले के चंदवा निवासी संदीप तुरी, विनोद लोहरा, मैक्लुस्कीगंज निवासी विशाल मुंडा उर्फ गोलू ,रोशन मुंडा, आशीष रंजन और खलारी निवासी टिंकू कुमार शामिल है।
इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 1.39 लाख रूपया बरामद किया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को बताया कि बीते 23 मई को मैक्लुस्कीगंज स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी से हथियार के बल पर दो लाख 60 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया गया था।
इस संबंध में टिंकू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों संदीप तुरी, विनोद लोहरा और विशाल मुंडा ने पुलिस के द्वारा किए पूछताछ में बताया की पूर्व से ही इन लोगों का सम्पर्क कंपनी के कर्मी रोशन मुंडा, आशीष रंजन और टिंकू कुमार से था।
तीनों ने बताया कि इनका पैसा कंपनी में फंसा हुआ है।जिस वजह से कंपनी के कार्यालय में फर्जी लूट की साजिश रची गई।
ताकि जिनका पैसा फंसा है उनका पैसा भी मिल जाए और कुछ रूपया फायदा हो जाए।
इसी को लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट की घटना के बाद पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था।
फुटेज में लूटपाट की पूरी वारदात कैद हो गई थी।
बीते 23 मई को हथियार बंद दो अपराधी कूरियर के ऑफिस में हेलमेट पहकर आया और आने के साथ ही एक अपराधी पिस्टल निकाल लिया।
ऑफिस के अंदर प्रवेश करने के बाद दोनों अपराधी कुरियर के ऑफिस का शटर भी गिरा दिया।
उसके बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेते हैं और लूटपाट करना शुरू कर दिये।
इस दौरान जब कुरियर ऑफिस के दोनों कर्मचारी विरोध करने की कोशिश करते हैं, तो दोनों अपराधी उन्हें गोली मारने की धमकी देते है।
इसकी वजह से कुरियर कर्मी शांत गए। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।