रांची पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अंकित कुमार पासवान (20) है। इसके पास एक लोडेडे देशी कट्टा बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी ममता कुमारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू मधु कम महुआ टोली के अंकित कुमार पासवान हथियार का भय दिखाकर किसी घटना को अंजाम देने वाला है।

वह मूल रूप से छपरा जिले के सकरी थाना क्षेत्र के जलालपुर का रहने वाला है।

सूचना के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अंकित कुमार पासवान को न्यू मधुकम मुर्गा मैदान से गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी टीम में राजीव रंजन, संजीव कुमार, अनवर अंसारी, राजेंद्र पासवान सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article