Ranchi News: नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32.55 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद किया है। साथ ही मामले में NDPS एक्ट के तहत 255 लोगों पर मामला दर्ज कर इसमें शामिल 280 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई 2024 से 2025 के अप्रैल महीने के दौरान हुई है।
DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों के खरीद बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है। इस कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिह्नित किया गया है।
रांची पुलिस ने अब तक जो मादक पदार्थ बरामद किये हैं, उनमें ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम डोडा, हेरोइन, मार्फिन, ऑनरेक्स कफ सिरप, मादक कैप्सूल सहित अन्य शामिल है। रांची पुलिस ने 6843.7 एकड़ में लगी अफीम की खेती को भी नष्ट किया है।
साथ ही सीसीए के तहत एक अपराधी के खिलाफ जिला बदर और PIT, NDPS एक्ट के तहत पांच अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा 30 अपराधियों को दागी और 58 अपराधियों के खिलाफ गुंडा पंजी में नाम दर्ज किये गये हैं।
DIG ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सकूल कॉलेजों में जागरुकता अभियान भी चलाया गया है।