रांची: कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर सदर अस्पताल में तैयारी चल रही है।
तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सव्यसाची मंडल ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश के बाद तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई थी।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में बच्चों के लिए 20 बेड का पेड्रियाटिक आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है।
तीसरी लहर को लेकर अस्पताल में सब कुछ तैयार है। दवाईयां, सामना और वेंटिलेटर सब आ चुका है। साथ ही अन्य उपकरण भी आ रहे हैं।
किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।