रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर रातू में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां महज रसगुल्ले को लेकर बराती-सराती पक्ष आपस में भिड़ गए।
जमकर मारपीट हुई। खाना रखा का रखा रह गया। हंगामे को बढ़ता देख किसी ने रातू पुलिस को खबर कर दी।
पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक प्राय: बराती पक्ष के लोग भाग चुके थे।
इसी हंगामे के बीच शादी रुक गई। सरातियों ने दूल्हा व उसके पिता को पकड़ कर रखा था।
धुर्वा से आई थी बरात
सेक्टर-2 धुर्वा निवासी श्याम नंदन प्रसाद के पुत्र शिव कुमार प्रसाद की शादी रातू के विंध्यवासिनी नगर स्थित राजू साहू की पुत्री देवकी कुमारी के साथ 14 मई को होनी थी।
रांची धुर्वा से रात को बरात आई। 8.30 बजे के करीब वरमाला की तैयारी हो रही थी।
इसी बीच डांस करने को लेकर वर पक्ष के कुछ युवकों ने नशे की हालत में हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद खाने के दौरान रसगुल्ला को लेकर जमकर हंगामा हो गया।
हंगामा बढ़ता देख कई लोगों ने आगे बढ़ कर मामले को शांत करवाया। इसके बाद वरमाला भी हो गई।
हाथापाई, एक-दूसरे पर फेंकीं कुर्सियां
एक तरफ वरमाला हो रही थी तो दूसरी तरफ वर पक्ष के लोग खाना खाने के लिए तैयार थे। कुछ लोग खा भी रहे थे।
इसी बीच वर पक्ष के कुछ लोगों को रसगुल्ला नहीं मिला। इसको लेकर वर पक्ष के लोगों द्वारा हंगामा किया जाने लगा।
हंगामा बढ़ते-बढ़ते हाथापाई पर पहुंच गया। बरातियों व सरातियों के बीच कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी जाने लगी।
बराती और सराती पक्ष के लोग आपस में ही एक-दूसरे से उलझ गए।
इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव करने लगे, तो कई लोग भाग खड़े हुए।
बात इतनी आगे बढ़ी की जैसे लगा कि लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।