कॉमर्स और मैनेजमेंट बिल्डिंग के निर्माण के लिए सरकार से पैसे मांगेगा रांची विश्वविद्यालय

Newswrap

रांची : रांची विश्वविद्यालय की कॉमर्स और मैनेजमेंट बिल्डिंग के निर्माण को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय सभागार में बिल्डिंग कमिटी की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने की।

बैठक में कॉमर्स और मैनेजमेंट बिल्डिंग के निर्माण पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील कुमार भी शामिल हुए।

बताया गया कि कॉमर्स और मैनेजमेंट बिल्डिंग का टेक्निकल सैंक्शन प्राप्त हो चुका है।

इसलिए इसके निर्माण के लिए राशि निर्गत करने के लिए राज्य सरकार को आग्रह पत्र भेजने का निर्णय हुआ।

राज्य सरकार की तरफ से सम्मिलित इंजीनियर सुनील कुमार के सुझाव पर यह निर्णय हुआ कि राज्य सरकार को आग्रह पत्र भेजने के पूर्व इसे भवन निर्माण विभाग को भेजकर इसकी वर्तमान लागत राशि की जानकारी प्राप्त कर ली जाये, क्योंकि निर्धारित दर दो वर्ष पुरानी है।

वहां से उचित जानकारी प्राप्त होने पर ही भवन निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने का आग्रह पत्र राज्य सरकार को भेजा जाये।

बैठक में सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, अभिषद सदस्य डॉ ज्योति कुमार, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, कुलसचिव डॉ मुकुंदचंद मेहता आदि शामिल हुए।

यह जानकारी उपकुलसचिव सह पीआरओ डॉ प्रीतम कुमार ने दी।