रांची: CM हेमंत सोरेन के री-ट्वीट पर बुधवार को तरहसी के घुमा गांव में बीडीओ और सीओ ने प्रभावित विश्वनाथ भुइयां को खाद सामग्री दी और रोजगार और आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
साथ ही डीलर को जल्द राशन कार्ड निर्गत कर नियमित खाद्य सामग्री देने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि पलामू के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राहुल दुबे ने विश्वनाथ भुइयां की गरीबी और राशन कार्ड निर्गत होने के बाद भी उसे निरस्त कर देने के मामले को लेकर बुधवार की सुबह राज्य के CM हेमंत सोरेन को ट्वीट किया था।
री-ट्वीट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने पलामू के उपायुक्त शशि रंजन को निर्देश दिया था कि प्रभावित विश्वनाथ भैया को अविलंब सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।
उपायुक्त के निर्देश पर आनन-फानन में तरहसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो और अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह घुमा गांव पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी ली।
बीडीओ ने बताया कि विश्वनाथ भुइयां के घर की स्थिति वाकई में खराब है।
रहने को ढंग का घर नहीं है और राशन कार्ड भी निर्गत नहीं हो पाया है।
पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद तत्काल राहत देते हुए विश्वनाथ भुइयां को 20 किलो चावल, 10 किलो गेहूं, आलू, दाल, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री दी गई।
बीडीओ ने बताया कि विश्वनाथ ने ग्रीन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था।
राशन कार्ड बना था, लेकिन कुछ तकनीकी परेशानी आने के कारण एक माह पूर्व उससे राशन का उठाव नहीं हो रहा है।
उसे फिर से ऑनलाइन आवेदन के लिए डीलर और विश्वनाथ भैया को कहा गया है। बीडीओ ने जानकारी दी कि आवास प्लस में विश्वनाथ भुइयां का नाम नहीं है।
बावजूद अगस्त माह में आने वाले टारगेट में आवास योजना का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
साथ ही रोजगार के लिए जॉब कार्ड बनाया जाएगा और उसके गांव में मनरेगा के तहत उसके नाम से डिमांड खोलने का निर्देश दिया गया है, ताकि उसे गांव में ही उचित रोजगार मिल सके।