Ranchi Electricity Rate : झारखंड में बिजली दर (Electricity Rate) को बढ़ाने के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ( JBVNL) के वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्ताव पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand State Electricity Regulatory Commission) दिसंबर के पहले सप्ताह जनसुनवाई की प्रक्रिया को शुरू करेगा। आयोग के अधिकारियों ने कहा कि जनसुनवाई की तिथि अगले सप्ताह जारी कर दी जाएगी।
इस तरह है वृद्धि का प्रस्ताव
बता दें कि टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumers) की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। फिक्स्ड चार्ज में भी वृद्धि की बात है। वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6.30 रुपये/यूनिट है।
बढ़ा कर 8.60 रुपये/ यूनिट (Unit) करना है। यह रेट 400 यूनिट से अधिक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं के लिए है। 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये/ यूनिट करने का प्रस्ताव है।
टैरिफ का प्रस्ताव (प्रति यूनिट दर)
श्रेणी – वर्तमान दर- वर्तमान फिक्सड चार्ज(मासिक)- प्रस्तावित दर – प्रस्तावित फिक्सड चार्ज(/किवा)
घरेलू(ग्रामीण )- 5.75- 20-7.00-75
घरेलू- 6.30-75-8.60-100/किवा
घरेलू-(HT)-6.00-100-8.60-100/KVA/माह
कॉमर्शियल (रुरल) – 6.75-50/Kiva-8.25-200/किलोवाट
कॉमर्शियल (अरबन) – 6.00-100/Kiva-9.00-250/किलोवाट
सिंचाई- 5.00-20/HP-8.00-50/HP
LTIS-5.75/KVAH-100/KVA-9.00/KVAH-300/KVA।