Ranchi News: RIMS के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार (Dr. Sunil Kumar) को विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार-2024 से नवाजा गया है।
AIIMS नई दिल्ली में 6-7 फरवरी को फोरम ऑफ ऑफ्थल टीचर ऑफ इंडिया (Forum of Ophthalm Teachers of India) के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
डॉ सुनील कुमार को उत्कृष्ट शिक्षण अनुभव एवं चिकित्सा शिक्षा में असाधारण योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में AIIMS नई दिल्ली एवं पूरे देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 200 प्रोफेसर शामिल हुए।
इसमें चिकित्सा शिक्षा प्रणाली एवं रिसर्च को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।