रांची: भोजपुरी इंडस्ट्री के 20 दिनों से जनता के बीच सेवा पहुंचा रहे हैं। इसमें ऋषभ सिंह ने कहा कि सेवा ही उनका संस्कार है और सेवा ही लक्ष्य है हर नर में नारायण है।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच सेवा पहुचाना ही उनका लक्ष्य है। हम इंसान ही अगर इंसान के काम न आएं तो ऐसी जिंदगी बेकार है।
हमारा दृढ़ निश्चय है कि एक भी परिवार भूख ना सोए आज भी हमें जैसे पता चला की एक मोहल्ले में भोजन का दिक्कत था तो हम सब आकर भोजन उपलब्ध करवाएं इसीके बीच हिन्दू जागरण मंच के महानगर मीडिया प्रभारी नमन भरतीया ने कहा कि ऋषभ सिंह और वह 20 दिनों से साथ मिलकर जनता तक सेवा पहुंचा रहे हैं।
जैसा कि आज पता चला कि बालपन हॉस्पिटल में जो मरीज भर्ती हैं उनके परिजनों तक भोजन पहुंचाया गया कोई भी भूखा न सोए यही हमारा लक्ष्य है।