खूंटी: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश व जलजमाव अब जनजीवन के लिए भारी पड़ने लगा है।
लगातार रिमझिम बारिश के चलते जहां लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, तो कच्चे घर व मकानों के लिए जलजमाव खतरा बनता जा रहा है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की स्थिति भी कीचड़ व पानी से बदहाल हो चुकी है। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया है।
बेमौसम रिमझिम बारिश से लोगों के रोजमर्रा तक के काम प्रभावित होने लगे हैं।
तमाम लोग बारिश थमने का इंतजार करते करते अपने जरूरी कार्यों को स्थगित करने तक को विवश हो गये हैं।
बारिश के चलते हुए जलजमाव ने जहां सड़कों और गलियों में चलना मुश्किल कर दिया है।
चक्रवाती तूफान यास के कारण बारिश होने की आशंका तो थी, पर इस तरह अनवरत बारिश होगी, इसका अनुमान क्षेत्र के लोगों को नहीं था।
तेज हवा के साथ बारिश ने वैसे तो मौसम को खुशगवार कर दिश है, पर इस बारिश से सब्जी और तरबूज की फसलों भारी नुकसान होने की आश्ंाका है।
तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खूंटी जिले की सीाी नदियां लबालब भर गयी हैं।
कुओं का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों मे कच्चे मकानों के गिरने की भी सूचना मिल रही है।
तेज हवा के कारण बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। इसका असर जलापूर्ति पर पड़ रहा है।