रांची: झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय व अभियान आरके मल्लिक को राज्य पुलिस का सीनियर प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं ,आईजी अभियान अमोल वी. होमकर को भी प्रवक्ता बनाया गया है।
इससे संबंधित आदेश डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 12 मार्च को राज्य सरकार ने आरके मल्लिक को एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया था। इसके अलावा उन्हें एडीजी ऑपरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर अमोल वी होमकर डीआईजी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित थे ।
होमकर का तबादला करते हुए आईजी ऑपरेशन के पद पर पदस्थापित किया गया था। होमकर के पास आईजी एसटीएफ का भी अतिरिक्त प्रभार है।