रूपा तिर्की मामला : याचिकाकर्ता ने खुद को परेशान करने का लगाया आरोप

Digital News
3 Min Read

रांची: रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाने वाले याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक को स्पेशल ब्रांच की पुलिस कथित रूप से परेशान कर रही है। यह आरोप खुद अनुरंजन अशोक ने लगाया है।

अनुरंजन अशोक ने शुक्रवार को बताया कि झारखंड हाईकोर्ट में रूपा तिर्की मामले में प्रार्थी बनने के बाद उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन कॉल आ रहे हैं और फोन कॉल करने वाला शख्स खुद को कथित तौर पर स्पेशल ब्रांच देवघर का अधिकारी बता रहा है।

फोन कर उनसे उनके परिवार के सदस्यों एवं अन्य बातों की जानकारी ली जा रही है। स्पेशल ब्रांच फोन कॉल कर उनसे तरह तरह के सवाल पूछता है।

अनुरंजन अशोक के मुताबिक उन्होंने इससे पहले भी कई जनहित के मुद्दों को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल की है लेकिन किसी अन्य मामले में याचिकाकर्ता बनने के बाद आज तक उन्हें किसी तरह का फोन नहीं आया और न ही किसी तरह की पूछताछ पुलिसिया स्तर पर हुई लेकिन रूपा तिर्की केस में उन्हें कथित तौर पर स्पेशल ब्रांच फोन कॉल कर उनसे तरह तरह के सवाल पूछा जा रहा है।

अनुरंजन के मुताबिक उन्हें कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि स्पेशल ब्रांच के एडीजी के कहने पर उनकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पंकज मिश्रा की संपत्ति की जांच ईडी और इनकम टैक्स से कराने की मांग की गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी की मृत्यु के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला अब झारखंड उच्च न्यायालय तक पहुंच चुका है।

मधुपुर के रहने वाले अनुरंजन अशोक ने रूपा तिर्की की मृत्यु को संदेहास्पद बताते हुए इस पुरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

इस प्रकरण में पंकज मिश्रा को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही थी और अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद पंकज मिश्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

याचिका में पंकज मिश्रा के साथ ढहु यादव को भी प्रतिवादी बनाया गया है और इनकी सम्पति की जांच ईडी और इनकम टैक्स से भी कराने की मांग की गयी है।

इसके साथ ही पीआईएल में साहेबगंज में चल रहे ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चलने की बात भी कही गयी है और इससे संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी याचिका के साथ संलग्न की गयी है।

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के मुताबिक पीआईएल में रूपा तिर्की की मृत्यु संदेहास्पद है।

इसमें वैसे लोगों का नाम सामने आ रहा है जो रसूखदार हैं। इसलिए मामलेे की निष्पक्ष जांच के लिये सीबीआई से कराने की मांग की है।

Share This Article