RPF रांची ने रेलवे स्टेशन से नाबालिग बच्ची को किया सकुशल बरामद

Digital News
1 Min Read

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद किया है।

आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को फोटो सहित सूचना दी गई थी कि एक नाबालिग अपने घर से बिना बताये निकल गई है।

वह खूंटी जिला के पिपरा टोली की रहने वाली है। फोटो के आधार पर नाबालिग की खोजबीन करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू की गई।

जांच के क्रम में प्रधान आरक्षी एसएन सिंह ने देखा कि नाबालिग प्लेटफार्म नंबर एक पर अकेली बैठी है।

उन्होंने इसकी जानकारी महिला पुलिसकर्मी प्रियंका कुमारी को दी।  उसके बाद प्रियंका ने नाबालिग के परिजनों को उसकी बरामदगी की सूचना दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलते नाबालिग के परिजन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे और सत्यापन के बाद विधि पूर्वक उन्हें उनकी बच्ची को सौंप दिया गया।

Share This Article