सलमान खान ने डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और थिएटर मालिकों से मांगी माफी, पूरा नहीं कर पाए ‘कमिटमेंट’

Digital News
5 Min Read

मुंबई: ऐक्‍टर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ को लेकर अपने फैन्‍स से ‘ईद पर आने’ का वादा निभाया है।

मगर, वह डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और थिएटर मालिकों से चाहकर भी अपना कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाए।

दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सभी थिएटर्स बंद हैं, ऐसे में भारत में ‘राधे’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाएगी।

उन्‍होंने थिएटर्स मालिकों से माफी मांगी है।

सलमान ने कहा कि वह सिनेमाघर के मालिकों से इसलिए माफी मांगना चाहते हैं कि बॉक्‍स ऑफिस पर ‘राधे’ की कमाई जीरो रहने वाली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

देर शाम उन्‍होने सलमान खान ने वीडियो कॉल पर मीडिया से बात की।

इस दौरान बॉलिवुड के ‘मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ ने कहा, ‘थैंक गॉड फोर जूम कॉल्‍स, नहीं तो हम सबको कोरोना हो जाता।’

बता दें कि सलमान खान की ‘राधे’ पिछले साल ही ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सलमान खान और मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया था।

डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और थिएटर मालिकों ने सलमान खान को चिट्ठी लिखकर भाईजान से अपील की थी कि वह ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ को सिनेमाघर में ही रिलीज करें।

इसके बाद ही सलमान ने 2020 में फिल्‍म की रिलीज टाली थी। सलमान खान ऐसे में अब अपना यह कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाए हैं।

हालांकि, उन्‍होंने फैन्‍स से किया अपना दूसरा कमिटमेंट जरूर पूरा किया है।

सलमान खान ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे समय में फिल्‍म को रिलीज करना जरूरी था, जब लोग महामारी से लड़ रहे हैं। लोगों की कमाई कम हो गई है।

इसलिए अब टिकट्स पर ज्‍यादा पैसे खर्च करने की बजाय लोग अपने-अपने घरों में ही फिल्‍म को सस्‍ते में देख सकते हैं।

ऐसे मुश्‍क‍िल समय में मैं लोगों को एंटरटेन करना चाहता हूं।

‘ सलमान ने आगे कहा, ‘मैं सिनेमाघर के मालिकों से माफी मांगना चाहता हूं, जो उम्‍मीद कर रहे थे कि ‘राधे’ को थिएटर्स में रिलीज कर वह कुछ मुनाफा कमा लेंगे।

हमने तब तक इंतजार किया, जब तक हम कर सकते थे।

हमें उम्‍मीद थी महामारी खत्‍म हो जाएगी और हम देशभर के थिएटर्स में भी फिल्‍म रिलीज कर पाएंगे।

लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हमें नहीं पता कि चीजें कब नॉर्मल होंगी।’ दअसल, सलमान खान और ईद का बॉक्‍स ऑफिस से तगड़ा नाता रहा है।

सलमान इस पर कहते हैं, ‘राधे का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन जीरो रहने वाला है।

यह सलमान खान की अब तक की सबसे कम कमाई वाली फिल्‍म होगी। अब लोगों को इससे नाराज होना है या खुश, ये वो जाने।

‘राधे’ देश के कुछ ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जहां हालात थोड़े ठीक हैं। विदेशों में भी अभी सिनेमाघर कम ही खुले हैं।

इसलिए इस बार बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन अच्‍छा नहीं रहने वाला है।

‘ सलमान कहते हैं, ‘मुझे पता है कि लोग थोड़े निराश हैं कि उन्‍हें बड़े पर्दे पर ‘राधे’ देखने का मौका नहीं मिल रहा है।

कुछ फैन्‍स ने तो ऑडिटोरियम बुक किया और वह पूरी फैमिली के साथ फिल्‍म देखने का प्‍लान बना रहे हैं।

लेकिन मैं ऐसी चीजों को प्रोत्‍साहन नहीं दूंगा, मैं नहीं चाहता कि लोग कहें कि सलमान खान की पिक्‍चर देखने गए और कोरोना हो गया।’

सलमान खान ने हालांकि फैन्‍स के लिए एक खुशखबरी भी दी है।

ऐक्‍टर ने कहा कि यदि लोग फिल्‍म को पसंद करे हैं, तो आगे जब यह महामारी खत्‍म हो जाएगी। तब फिल्‍म को थिएटर्स पर रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि सलमान खान खुद भी इस फिल्‍म के प्रड्यूसर हैं।

‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ जीप्‍लेक्‍स और दूसरे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर ‘पे पर व्‍यू’ फॉर्मेट में रिलीज हो रही है।

जबकि विदेशों में यह फिल्‍म थिएटरों में भी रिलीज हो रही है।

Share This Article