रांची: सांसद संजय सेठ ने नामकुम स्थित श्मशान घाट में सांसद निधि से सौंदर्यीकरण एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया।
सेठ ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि जोरार श्मशान घाट को व्यवस्थित किया जाए और उसका सौंदर्यीकरण हो।
इसके तहत आज सांसद निधि से यहां सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
सेठ ने इस अवसर पर पौधरोपण भी किया। सेठ ने कहा कि जीवन का सबसे बड़ा सत्य है जीवन जितना सच है, मृत्यु भी उतनी ही सच है।
अंतिम संस्कार में श्मशान घाट तक आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, मृत आत्माओं को मोक्ष मिल सके।
इसके लिए श्मशान घाट का साफ सुथरा और स्वच्छ-व्यवस्थित होना आवश्यक है।