रांची: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने सोमवार को अलग-अलग तिथि में खान एवं भूतत्व विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तथा राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित सदन में सवाल पूछा था।
विभाग ने इन सवालों का भ्रामक और गुमराह करने वाला जवाब दिया था।
इसलिए विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा के सचिव को विशेषाधिकार की सूचना के तहत सदन पटल पर और सदन की समितियों के समक्ष गलत जानकारी देने वाले हैं।
अधिकारियों पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने की मांग की है।