गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह गांव में एक विवादित जमीन से बांस काटने के दौरान दो परिवारों मे जमकर मारपीट हुई, जिसमें 11 लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
इनमें से गंभीर रूप से घायल रीना कुमारी (16 वर्ष), आनंद मड़ैया (32 वर्ष), राजा मड़ैया (65 वर्ष) एवं बिपिन मड़ैया (60 वर्ष) को बेहतर उपचार के लिए गोड्डा भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के राजा मड़ैया द्वारा विवादित जमीन पर लगे बांस को काटे जाने पर दूसरे पक्ष के विपिन मड़ैया सहित कई लोगो ने विरोध किया।
बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान जिसे जो हाथ लगा उसी से एक दूसरे पर चला दिया।
मारपीट में पहले पक्ष के तीन लोग राजा मड़ैया (65) आनंद मड़ैया (32) वीरेंद्र मड़ैया (21), जबकि दूसरे पक्ष से बिपिन मडैया (60) सिकंदर मडैया (50) राजेश मडैया (16) रीना (15) संतोष मड़ैया(22) जयमाला देवी( 25) झिंगा मडैया (50) फूलचंद मडैया (47) सहित कुल 8 लोगों को चोटें आई है।
थाना प्रभारी नारायण तुबिद ने बताया कि दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।