Ranchi Murder: झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में बूटी बस्ती में धारदार हथियार से संजय पाहन के मर्डर (Sanjay Pahan Murder) के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर जांच के पहुंच गई।
FSL की टीम ने भी अपनी जांच शुक्रवार को शुरू कर दी। जांच में पुलिस को यह पता चला है कि संजय सात गांव के पाहन थे। उनके पास काफी जमीन थी। कुछ जमीन पर उनका विवाद (Land Dispute) भी चल रहा था।
FSL की टीम घटनास्थल से खून के धब्बों समेत अन्य सामान को एकत्र किया और जांच करने के लिए साथ ले गई। पुलिस की टीम उस इलाके में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है।
पुलिस ने जिस कार से संजय घर लौटे थे, उसकी भी तलाशी ली है। उसमें से पुलिस को कुछ चीजें मिली हैं, जिसकी जांच में जुट गई है।
संजय पाहन की हत्या से मच गया हड़कंप
रिम्स मेडिकल बोर्ड (RIMS Medical Board) ने शुक्रवार को संजय पाहन के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या फिर गिरने से हुई मौत का खुलासा हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में हत्या की बात सामने आयी है।
संजय पाहन की हत्या होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग मातम में डूब गए। घटना का चलते ही आदिवासी समाज के लोग उनके घर पहुंचने शुरू हो गए। परिवार के सदस्यों को हर किसी ने ढांढस बंधाया। हालांकि पत्नी समेत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बूटी बस्ती में संजय पाहन की हत्या की वारदात में पुलिस ने जमीन और पारिवारिक विवाद (Land and Family Disputes) समेत अन्य बिंदुओं को आधार मानकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।