रांची सदर अस्पताल और रिसालदार बाबा कोविड सेंटर से हटाए गए कई डॉक्टर, आदेश जारी

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के जिला कोविड सेंटर सदर अस्पताल और रिसालदार बाबा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर डोरंडा में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति को सोमवार को समाप्त कर दिया गया है।

वर्तमान में प्रखंड स्तर पर चिकित्सकों की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त छवि रंजन की ओर सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

इन सभी चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान देते हुए अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है।

इनमें डॉ रितेश रंजन, डॉ सरिता कच्छप,डॉ लिली मेरी बिलुंग, डॉ परिनीति रीता बाखला, डॉ राकेश कुमार,संध्या सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ सुमित्रा कुमारी, डॉ रंजनी कुमार, डॉ स्वाति, डॉक्टर मरिया मधु बाड़ा,डॉ ज्योत्स्ना सहाय, डॉ अनिता कुमारी, डॉक्टर स्नेहल सिन्हा, डॉ रश्मि लकड़ा,डॉ विवेक और डॉ अलका गाड़ी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article