खूंटी: रविवार की शाम को खूंटी और आसपास के इलाको में हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश और आंधी से कई जगहों पर बड़े-बड़ पेड़ धाराशायी हो गये।
कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के तर टूट गये और विद्युतापूर्ति बाधित रही।
खूंटी नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो के जमुआदाग, हरिजन कॉलोनी तथा पतराटोली मोड़ के पास तेज बारिश और आंधी के कारण चार बड़े पेड़ गिर गये। पेडों के गिरने से बिजली के तार कई जगहों पर टूट गये। और बिजली गुल हो गई।
सूचना मिलने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने टूटे पेड़ों को हटाने के लिए जरूरी उपकरणों की तत्काल व्यवस्था की और क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को दुरुस्त कर पुनः लाइन चालू कराने के लिए विद्युत विभाग से सम्पर्क किया।
इस त्वरित व्यवस्था से कुछ ही अन्तराल के बाद सड़क से पेड़ों को हटाया गया और कुछ देर बाद बिजली पुनः चालू कर दी गई।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार और वार्ड पार्षद सोनू कुमार नागरिकों के बीच रहकर दिशा निर्देश देते रहे।