रांची की युवती के साथ यहां कमरे में यह क्या कर रहा था पति, जिसे देखते ही आग बबूला हुई पत्नी, जमकर मारपीट

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: गुमला घाघरा स्थित अपने घर में रांची की रहने वाली युवती के साथ गलत काम करते हुए पति को उसकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया, इसके बाद गुस्से से लाल हुई पत्नी ने जमकर मारपीट कर दी।

घटना सोमवार सुबह की है। आरोपी युवक रवि सिंह की पत्नी मौके पर पहुंची और पीड़िता की पिटाई कर दी।

इसके बाद वहां से भाग कर युवती घाघरा थाना पहुंच गई और युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करा दी।

थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत थाना में की गई है।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

दुष्कर्म की दर्ज कंप्लेन के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि रवि सिंह ने उसके साथ फेसबुक से दोस्ती की और वेब सीरीज में काम दिलाने का झांसा देकर शूटिंग के लिए नेतरहाट चलने को कहा।

जब भाभी ने देवर को शारीरिक सम्बन्ध बनाने को किया मजबूर...... तो देवर ने कर दी हत्या,

रविवार को वह उसके घर रांची पहुंचा और स्वजनों को अपनी बात में लेकर उसे अपने साथ नेतरहाट ले गया।

वहां से लौटने के क्रम में रात हो गई, घाघरा में रवि का घर है। उसने वहां रुकने का दबाव बनाया और वहीं रात में उसके साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार, परिजनों ने पीड़िता और आरोपी को रस्सी से बांधकर निकाला जुलूस – Hindi News, Breaking Hindi News, Hindi News Today

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी

मामले को महिला थाना को रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रवि सिंह एक युवती को लेकर अपने नए घर में पहुंचा था।

सुबह रवि की पत्नी जब वहां पहुंची तो युवती को देखकर गुस्सा हो गई और उससे मारपीट करने लगी।

Share This Article