रामगढ़ में लॉकडाउन का सख्ती पालन कराने के लिए हर चौक चौराहे पर जवान तैनात

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में रविवार से लॉकडाउन के नए नियम लागू कर दिए गए हैं।

सुबह 6 बजे से ही पुलिस पदाधिकारी शहर के सभी चौक चौराहों पर मुस्तैद हो गए थे।

हर जगह पुलिस पदाधिकारियों ने ई-पास की जांच की। नए नियम के पहला दिन होने की वजह से किसी को भी फाइन नहीं काटा गया।

लेकिन सभी को इस बात के लिए अलर्ट जरूर कर दिया गया कि वे बिना ई-पास के घर से बाहर ना निकलें।

दुकानदारों और उनके कर्मचारियों को भी इसके लिए हिदायत दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आम नागरिकों को भी यह बता दिया गया कि अगर वे जरूरी सामान के लिए भी घर से बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें 2 घंटे के लिए जारी होने वाला पास अनिवार्य रूप से अपने पास रखना होगा।

ई-पास को प्रिंटआउट कराने की जरूरत नहीं है।

पुलिस मोबाइल में भी इसको देखकर लोगों को आगे जाने की इजाजत देगी।

रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, थाना चौक, रामगढ़ कॉलेज, चट्टी बाजार, बाजार टांड़ आदि स्थानों पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया।

राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नए नियम को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की।

एसपी ने कहा था कि लॉकडाउन के नए नियम रविवार से प्रभावी हो रहे हैं।

लोगों को एक-दो दिन का समय इस माहौल में ढलने में लगेगा। लेकिन नियमों का पालन सख्ती से कराना भी जरूरी है।

सब्जी मार्केट में खासकर लोगों की भीड़ ज्यादा होती है। सड़क पर घूमने वाले लोग निकलते हैं।

उन सभी को बिना ई-पास के निकलने की इजाजत नहीं देनी है।

Share This Article