मेदिनीनगर: इस बार कोरोना का वैरिएंट काफी अलग है, काफी संक्रामक है।
लोगों के बीच जल्दी फैल रहा है। इससे हमें बचने को जरूरत है। लोग वैक्सीन लेंगे, कोरोना से बचे रहेंगे।
उक्त बातें उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम हुई बैठक में कही।
बैठक में सभी प्रखंड के इंसिडेंट कमांडर-सह-बीडीओ मुखिया गण, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
वहीं, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एनआईसी के सभागार से बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे वैक्सीन कार्य, सर्वेक्षण के कार्य सहित ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे टेस्टिंग की भी समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अप्रैल माह में वैक्सीन का अभियान चलाया गया था।
उसमें पदाधिकारी तथा मुखियागण ने काफी सहयोग किया। इसके कारण अभियान सफल रहा। उस अभियान का परिणाम हमें मिला।
हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोविड से बचे रहे। लेकिन 45 वर्ष से ऊपर के मात्र 33 परसेंट लोगों को वैक्सीन दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि हमारे अस्पताल में जितने भी मरीज भर्ती हैं उन्होंने वैक्सीन नहीं ले रखा है।
इसका अर्थ साफ है कि वैक्सीन लेने के बाद आप अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे।
कोरोना को लेकर कोई अन्य दवा नहीं है। वैक्सीन ही कोरोना से बचाएगा।
28 एवं 29 मई 2021 को पंचायत स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों के लिए जिले में मोबाइल वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा।
सुदूर क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर गाड़ी भेजी जाएगी और लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के इलाज में टाइमिंग बहुत जरूरी है।
लोगों को यदि लगता है कि उन्हें सर्दी, खांसी जैसे लक्षण डेवेलप हो रहे हैं तो वे जांच जरूर कराएं। उसे टालने की जरूरत नहीं है।
अगर समय पर कोरोना डिटेक्ट हो जाता है तो इलाज आसानी से घर में रहकर संभव है। 2 से 3 दिनों के अंदर कोरोना फेफड़ों तक पहुंच जाता है।
जिसके बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है। उपायुक्त ने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने वालों को आइसोलेशन किट दिया जाएगा।
जिससे वे घर पर ही ठीक हो सकेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि सभी मुखिया गणों को पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया है।