रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल और दाल सहित अन्य पर जरूरी चीजों पर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उराँव के नेतृत्व में पूरे राज्य में आन्दोलन करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भले ही हम सड़कों फर निकलकर आन्दोलन नहीं कर सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से, वर्चुअल धरना व विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के समक्ष व अन्य माध्यमों से भी प्रदेश कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर आन्दोलन करेगी।