रांची: झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों की ओर से राज्य सरकार के आदेश के बावजूद कोरोना काल में विभिन्न तरह का शुल्क वसूला जा रहा है।
इसके खिलाफ संघ की ओर से 26 मई से राज्यस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि संघ की मांग है कि सभी निजी विद्यालय झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 को लागू करें।
सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस को विद्यालय अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे। कोई भी विद्यालय फीस के चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित न करे।
अपने ही विद्यालय के छात्रों का क्लास ग्यारहवीं में या किसी कक्षा में री एडमिशन बंद करें। उनसे वर्तमान सत्र में ली गई राशि वापस की जाए।
उन्होंने बताया कि 26 मई को धरना दिया जाएगा। 28 मई को काला दिवस फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
30 मई को हैस्टैग के माध्यम से ट्विटर पर ट्वीट, रिट्वीट अभियान चलाया जाएगा।