लोहरदगा: जिले में तूफान यास का प्रभाव हर तरफ नजर आ रहा है। तेज हवा एवं बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मंगलवार से ही इसका प्रभाव दिखने लगा था। गुरुवार को तेज रफ्तार में हवा चल रही है साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है।
कई कच्चे मकान एवं पेड गिर गए हैं।जिला प्रशासन ने तूफान को लेकर लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।
हर क्षेत्र में एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत तक में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
शहर से लेकर गांव तक मे विरानगी छायी हुई है। लोग अपने घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं।
नदियों के आसपास के इलाके के लोगों को भी सावधान रहने को कहा गया है।
कोयल एवं शंख नदी में जल स्तर बढ गया है। लगातार हो रही बरसात से जगह जगह जलजमाव हो गया है।
तूफान से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। खेतों में पानी भर गया है।
खेतों में लगी सब्जियां खराब हो गई है। बिजली की आपूर्ति लगभग सामान्य है।
बिजली विभाग के अधिकारियों को भी उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखें।
शहर से लेकर गांव तक मे वीरानगी छायी हुई है। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।