रांची : 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के इंटर के विद्यार्थी परीक्षा 2024 (Inter Student Exam 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तिथि की घोषणा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कर दी है।
13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विलंब शुल्क (Late Fee) के साथ आवेदन भरे जाएंगे। ये परीक्षाएं छह फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक होंगी। जैक ने विलंब शुल्क के साथ नौवीं के रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई है।
स्कूल और कॉलेज छात्र-छात्राओं को आवेदन की प्रति उपलब्ध कराएंगे
इसमें स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे नियमित, स्वतंत्र और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। स्कूल और कॉलेज छात्र-छात्राओं को आवेदन की प्रति उपलब्ध कराएंगे।
छात्र-छात्राएं उसे विधिवत भरकर स्कूल लेकर आएंगे, जहां से शिक्षक उसे ऑनलाइन करेंगे। इससे पहले मैट्रिक परीक्षा के लिए 16 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। दो दिसंबर तक इसके आवेदन भरे जाएंगे। जैक की ओर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा (Matriculation and Intermediate Examination) 2024 का शिड्यूल जारी किया जा चुका है।