सुभाष मुंडा मर्डर : रांची पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, सुपारी देकर हत्या …

शनिवार को भी छापेमारी का सिलसिला जारी है, बताया जा रहा है कि अब तक रांची जिला और जिले से बाहर 30 स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: शूटरों को सुपारी देकर CPM नेता सुभाष मुंडा की हत्या (Subhash Munda Murder) कराने वालों की तलाश में रांची पुलिस दिन-रात एक किए हुए है। सुभाष मुंडा का मर्डर 26 जुलाई को किया गया था।

गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार देर रात तक पुलिस की कई टीमें लगातार छापामारी (Raid) करती रहीं। शनिवार को भी छापेमारी का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि अब तक रांची जिला और जिले से बाहर 30 स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है।

लेकिन, अभी कोई खास सुराग हाथ नहीं लग सका है। इस बीच मामले की जांच और छापेमारी के लिए गठित SIT को आरंभिक अनुसंधान में जानकारी मिली है कि हत्याकांड के लिए शूटर संभवत: लोहरदगा से आए थे। हत्याकांड में किसी करीबी का हाथ हो सकता है।

7 लोगों को लिया गया है हिरासत में

इस हत्याकांड में पुलिस ने करीब 45 जमीन कारोबारियों के अलावा वैसे 14 जमीन कारोबारियों से पूछताछ की है, जिन पर फायरिंग (Firing) आदि को लेकर मामला दर्ज है। पुलिस ने इनकी संलिप्तता पर जांच के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया है।

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

SIT को जानकारी मिली है कि सुभाष मुंडा के पास वैसे तो कई जमीन थी, लेकिन तीन जगहों पर करोड़ों रुपये कीमत की जमीन को लेकर उनका विवाद अलग-अलग लोगों से चल रहा था। इन्हीं तीनों में किसी एक जमीन के विवाद (Land Disputes) को लेकर किसी जमीन कारोबारी द्वारा सुभाष मुंडा की हत्या कराई जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article