सुरजेवाला ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को पार्टी सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

सातव का पुणे में आज निधन हो गया। 46 वर्षीय सांसद 22 अप्रैल से कोरोना से संक्रमित थे।

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शोक संदेश में कहा, “निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज… राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त ! जहां रहो, चमकते रहो!”

Share This Article