रांची: ED कोर्ट में शुक्रवार को जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Engineer Virendra Ram) की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई है।
वीरेंद्र राम ने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। इससे पहले वीरेन्द्र राम के पिता गेंदा राम और पत्नी राजकुमारी देवी ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया
उल्लेखनीय है कि ED ने 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।
इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ED ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
छापेमारी (Raid) के दौरान ED ने लगभग डेढ़ करोड़ के आभूषण सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे।