रांची विवि में हुई सिंडिकेट की बैठक, लिए गए कई फैसले

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सिंडिकेट की आपात बैठक हुई।

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए विवि के प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि बैठक= में निर्णय लिया गया कि पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत गुमटी आवंटन एवं एसटीडी बूथ आवंटन संबंधी निर्णय को निरस्त किया जाये। क्योंकि आवंटित व्यक्तियों ने आवंटन पत्र में उल्लेखित शर्तो का उलंघन किया है।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जन जातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग एवं कॉमर्स विभाग के बगल में हो रहे अवैध निर्माण करने वाले व्यक्तियों पर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने के लिए एफआईआर किया जाये।

बैठक में छात्र संकायाध्यक्ष डॉ राज कुमार शर्मा, कुलानुशासक डॉ टीएन साहु, डॉ ज्योति कुमार, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, केसी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Share This Article