रांची: नाबालिग बेटी ने अपने सौतेले बाप पर नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
तुपुदाना में 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने सौतेले बाप पर आरोप लगाया है कि उसका सौतेला पिता अमित बारला फोन कर चापाटोली स्थित भगवान होटल होटल के पास बुलाया।
पीड़िता अपनी नानी के साथ थी। फोन आने पर जब पीड़िता होटल के पास पहुंची तो अमित कार ले कर खड़ा था। बोला चलो आगे कोल्ड ड्रिंक पीकर वापस लौट जायेंगे।
कोल्ड ड्रिंक पीकर सुध खो बैठी। इसके बाद पीड़िता को वहां से दशम फॉल ले जाकर एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया।
हवस की भूख में अंधा बाप करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता के बयान पर तुपुदान ओपी में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
पीड़िता के अनुसार कोल्ड ड्रिंक की पहली बोतल पीते ही उसे कुछ अजीब लगने लगा और देखा की कार में बैठकर उसे दूर खिन ले जा रहा है।
ऐसा होता देख नाबालिग ने कहा कि पिता जी नानी खोज रही होगी हमें घर पहुंचा दीजिये।
उसके बार-बार मना करने के बावजूद वो उसे दशमफॉल लेकर गया। वहां, एक होटल के कमरे में ले गया और फिर से एक कोल्ड ड्रिंक का बोतल थमा दिया।
पीने से मना करने पर ज़बरदस्ती कर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया।
कोल्ड डिंक पीने के बाद अमित अपनी ही बेटी की ईज्जत तार-तार की और बेटी के खूब चीखने-चिल्लाने पर भी बेरहम का दिल नहीं पसीजा और अपनी हवस की भूख में अंधा बाप दुष्कर्म करता रहा।