रांची: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर झारखंड सरकार की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में तीन सौ ऑक्सीजन सिलिंडर झारखंड पहुंच चुके हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी है।
उन्होंने लिखा है टाटा स्टील की ओर से सीएसआर के तहत झारखंड सरकार को कोरोना से निपटने के लिए 5000 सिलिंडर उपलब्ध कराए गये हैं।
अब 2000 सिलिंडर की दूसरी खेप भी एक हफ्ते में पहुंच जायेगी। इसके बाद पांच हजार ऑक्सीजन सिलिंडर का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जायेगा।