रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बानपुर (Upgraded High School Banpur) में शिक्षक ने अपने ही जन्मदिन पर विद्यालय के बच्चों को एक यादगार तोहफा दिया. बता दें कि गणित के शिक्षक कुंदन कुमार (Teacher Kundan Kumar) ने अपने ख़ुशी के दिन को बच्चों के साथ साझा करते हुए विद्यालय में व्हाइट बोर्ड (White Board) लगवाया.
बच्चों की असुविधा हुई दूर
शिक्षक Kundan Kumar ने बताया कि डिजिटल पठन पाठन (Digital Reading) के दौरान बच्चों को समझने के लिए बोर्ड की आवश्यकता पड़ती थी, जिसकी कमी से बच्चों को पढ़ाई में असुविधा का सामना करना पड़ता था. इसलिए अपने जन्मदिन पर उन्होंने विद्यालय को यह भेंट दिया.
छात्र हित में लिया गया निर्णय
विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार साहू (Principal Anand Kumar Sahu) ने कहा की छात्र ही विद्यालय की असली पूंजी है और यह बहुत नेक विचार है कि छात्र हित में निर्णय लिया जा रहा है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक कुंज बिहारी महतो, नम्रता प्रकाश, विवेक कुमार, स्मिता तिरु, राधा कुमारी, गंगाधर मुंडा, गुंजन उरांव, अनामिका झा, सारिका टोप्पो, नवीन कुमार महतो उपस्थित रहे.