Ranchi Railway News: राजधानी रांची से सटे पंदाग रेलवे स्टेशन पर 5 जनवरी तक कई ट्रेनों का स्टॉपेज (Stoppage) 1 मिनट के लिए होगा। ऐसा आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने निर्णय किया है।
जो ट्रेनें रुकेगी, उसमें ट्रेन संख्या 13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13403 रांची-भागलपुर, ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर-रांची,ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला, ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची, ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18619 रांची-दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है।