JMM कार्यालय घेरने निकले टेट पास सहायक अध्यापक, पुलिस ने पहले ही…

इसके बावजूद भी सरकार टेट सफल सहायक अध्यापक के एकमात्र मांग वेतनमान पर कोई पहल नहीं कर रही है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: टेट सफल सहायक अध्यापकों (TET Pass Assistant Teachers) ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यालय का घेराव किया।

हरमू मैदान से जुलूस के शक्ल में जैसे ही वह आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें कार्यालय के पहले ही रोक दिया। इस दौरान सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

मिथिलेश उपाध्याय ने कहा…

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय (Mithilesh Upadhyay) ने कहा कि सरकार वादा कर अपने वादे से मुकर रही है। महाधिवक्ता की स्पष्ट वेतनमान की राय के साथ साथ NCTE के सभी गाइड लाइन को पूरा करने के बावजूद भी बीते 81 दिनों से सहायक अध्यापक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।

इसके बावजूद भी सरकार टेट सफल सहायक अध्यापक के एकमात्र मांग वेतनमान पर कोई पहल नहीं कर रही है। टेट पास सहायक अध्यापकों (TET Pass Assistant Teachers) की ओर से सरकार में शामिल झामुमो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को ध्यान आकृष्ट कराने के लिये घेराव किया जा रहा है।

Share This Article