रांची: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का-सालन पुल के नीचे डैम में डूबने से चार युवकों की मौत हो गयी है।
मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो युवकों का शव पानी से बाहर निकाला।
इससे पहले सोमवार को भी दो युवकों का शव बरामद किया गया था।
मंगलवार को एहतेसाम अली और सुभाष महतो के शव एनडीआरएफ की टीम ने पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार इरबा (कोयलरी) निवासी अमजद अली के परिवार के युवक सोमवार को रुक्का-सालन पुल के नीचे डैम में नहाने गए थे।
नहाने के दौरान एहतेसाम अली, मो. रिजवान उर्फ इरफान उर्फ लड्डू और मोहम्मद राजा उर्फ नसरुद्दीन पानी में डूब गए। सभी लोग बाइक से डैम नहाने गए थे।
इसी दौरान एक युवक डूब रहा था। उसे बचाने में तीन और युवक डूब गए।
बता दें कि डूबने को लेकर कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि सभी स्टंट का वीडियो शूट कर रहे थे, उसी दौरान तीनों नदी में डूब गए।
पहले पुल पर से एक युवक नदी में कूदा, जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए में दूसरे और तीसरे युवक में भी छलांग लगा दी।
हालांकि अरगोड़ा पुलिस ने सभी चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। अरगोड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि मौत किसी को बचाने के क्रम में हुई है या स्टंट के दौरान हुई है।
पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
सोमवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से रिजवान उर्फ लड्डू और राजा के शव को बाहर निकाल कर मेदांता ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था।
वहींं, देर रात तक एहतेसाम अली और सुभाष महतो की तलाश जारी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी।
पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया था।